मुंबईः बॉलीवुड एक्टर प्रशांत नारायणनएक चीटिंग केस में लगे इल्जामों के आरोपों में अरेस्ट किए गए हैं और फिलहाल जेल में हैं. केरला पुलिस ऑफिशियल्स ने इस बारे में मीडिया को सूचना दी.
'मर्डर 2' के एक्टर प्रशांत नारायणनको हुई जेल! - prashant narayanan and his wife arrested in cheating case
'मर्डर 2' के एक्टर और हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में प्रोमिनेंट रोल करने वाले प्रशांत नारायणन को चीटिंग के केस में केरल पुलिस ने एक्टर और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया है, दोनों अभी केरल में न्यायिक हिरासत में हैं.
!['मर्डर 2' के एक्टर प्रशांत नारायणनको हुई जेल!](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4374902-115-4374902-1567931593943.jpg)
आईएनएस से बात करते हुए इंस्पेक्टर ए. प्रताप जिन्होंने 50 वर्षीय एक्टर और उनकी बंगाली वाइफ शोना को मुंबई से गिरफतार किया है, उन्होंने कहा कि दोनों अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
प्रताप बोले, "चीटिंग का मामला है. कंपलेंट करने वाला थोमस पैनिकर है, जो कि मलयालम फिल्म का प्रोड्यूसर है, उनकी फिल्म में एक्टर ने 2017 में काम किया था. फिल्म के बाद जब दोनों क्लोज हो गए तब पैनिकर को अभिनेता द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नी का बॉम्बे में कंपनी है और अगर प्रोड्यूसर उसमें इंवेस्ट करेंगे तो वह डायरेक्टर बन सकते हैं...
पढ़ें- फिर से ट्रोल हुईँ जायरा वसीम, इस बार यह है कारण!
...पैनिकर ने 1.20 करोड़ इंवेस्ट किया और उसके बाद उन्हें पता चला कि उन्हें चीट किया गया है. उसके बाद उन्हें केस फाइल किया."
प्रताप ने बताया कि केरल पुलिस सात लोगों की टीम के साथ मुंबई पहुंची और तीन दिन की नगरानी के बाद वे एक्टर को धरने में कामयाब हो पाए. दोनों को ट्रांसिट वारंट पर केरल लाया गया है.
थलासरी के एडिशनल जुडिशियल मजिस्ट्रेट ने दोनों आयुक्तों को 20 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत में रखा है.
नारायणनने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिन्में ज्यादातर हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं जिन्में मलयालम भी शामिल हैं उनमें काम किया है.
'शैडो ऑफ टाइम', 'मर्डर 2' और 'वैसा भी होता है पार्ट 2' प्रशांत की प्रमुख फिल्मों में शामिल है.