दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जॉन की 'मुंबई सागा' की शूटिंग हुई शुरू! - jon abraham starer mumbai saga shoot start

जॉन अब्राहम स्टारर अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर 'मुंबई सागा' की शूटिंग मंगलवार को शुरु हुई है.

ms

By

Published : Aug 27, 2019, 6:58 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:07 PM IST

मुंबईः जॉन अब्राहम स्टारर अपकमिंग फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग मंगलवार को शुरू हुई.


फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक भूषण कुमार ने टवीट कर जानकारी देते हुए क्लैपबॉर्ड की तस्वीर भी शेयर की.

प्रोड्यूसर ने टवीट किया, "मुंबई के मुंबई बनने की यात्रा शुरु हो चुकी है क्योंकि #मुंबई सागा की शूटिंग शुरू हो चुकी है."

पढ़ें- इस इंडियन फुटबॉलर का किरदार निभा सकते हैं जॉन!

1980 और 1990 के बैकग्राउंड पर सेट फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुल्शन ग्रोवर, रोहित रॉय और अमोल गुप्ते.फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं संजय गुप्ता, जिन्होंने इससे पहले 'काबिल', 'शूटआउट एट वडाला' और 'कांटे' जैसी फिल्में डायरेक्ट की है.फिल्म 19 जून, 2020 को बिग स्क्रीन्स पर नजर आने के लिए शेड्यूल की गई है, फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहिर.
Last Updated : Sep 28, 2019, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details