मुंबई: कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में कोई अपने घरों से बाहर न निकले इस बात का ख्याल मुंबई पुलिस बेहद सावधानी से रख रही है. इसके लिए वह लोगों को समझाने का हर संभव तरीका भी अपना रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक बार फिर मुंबई पुलिस ने फिल्मी तरीके से लोगों से घरों में रहने की अपील की है या फिर इसे आप मजाकिया अंदाज में एक धमकी भी मान सकते हैं.
दरअसल, मुंबई पुलिस ने मंगलवार को लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को सावधान करने के लिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' का एक शॉट साझा किया.
अपने ट्विटर हैंडल पर मुंबई पुलिस ने 'गली बॉय' से आलिया भट्ट के मुस्कुराते हुए शॉट की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'वह चेहरा जब वह कहता है कि वह लॉकडाउन के दौरान टहलने के लिए बाहर जा रहा है.'