दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मुंबई पुलिस का 'गली बॉय मीम' घर से बाहर निकलने वालों के लिए है धमकी - मुंबई पुलिस गली बॉय पोस्टर

कोरोनावायरस लॉकडाउन में मुंबई पुलिस ने गली बॉय फिल्म से आलिया भट्ट के मुस्कुराते हुए शॉट को कैप्चर किया और उसपर लिखा, "वह चेहरा जब वह कहता है कि वह लॉकडाउन के दौरान टहलने के लिए बाहर जा रहा है."

Mumbai Police shares Gully Boy poster urging people to stay at home
Mumbai Police shares Gully Boy poster urging people to stay at home

By

Published : Apr 21, 2020, 11:25 PM IST

मुंबई: कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में कोई अपने घरों से बाहर न निकले इस बात का ख्याल मुंबई पुलिस बेहद सावधानी से रख रही है. इसके लिए वह लोगों को समझाने का हर संभव तरीका भी अपना रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक बार फिर मुंबई पुलिस ने फिल्मी तरीके से लोगों से घरों में रहने की अपील की है या फिर इसे आप मजाकिया अंदाज में एक धमकी भी मान सकते हैं.

दरअसल, मुंबई पुलिस ने मंगलवार को लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को सावधान करने के लिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर 'गली बॉय' का एक शॉट साझा किया.

अपने ट्विटर हैंडल पर मुंबई पुलिस ने 'गली बॉय' से आलिया भट्ट के मुस्कुराते हुए शॉट की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'वह चेहरा जब वह कहता है कि वह लॉकडाउन के दौरान टहलने के लिए बाहर जा रहा है.'

जबकि यह मीम निश्चित रूप से मजाकिया है, ऐसे में मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल द्वारा डाला गया कैप्शन भी मजेदार है. 'एबॉर्ट मिशन. हम दोहराते हैं – एबॉर्ट मिशन! #StayHome #StaySafe।'

कोरोनोवायरस संकट के बीच लोगों को सुरक्षा सावधानियों पर शिक्षित करने के उद्देश्य से मुंबई पुलिस विभिन्न फिल्मों के संदर्भ साझा कर रही है.

हाल ही में, मुंबई पुलिस ने एक विशेष कोरोना पोस्टर साझा किया, जिसमें श्रद्धा कपूर अभिनीत 2018 हॉरर-ड्रामा 'स्त्री' के एक डायलॉग का उल्लेख किया गया है, जिसमें लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया गया है. इसमें लिखा था, 'ओ कोरोना कभी मत आना'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details