दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अजय ने साझा किया वीडियो, मुंबई पुलिस से 'सिंघम' को मिला यह जवाब - अजय देवगन शेयर मुंबई पुलिस वीडियो

अजय देवगन ने मुंबई पुलिस का एक वीडियो साझा किया जिसमें प्रशासन कोरोना पर काबू पाने के लिए बिना रुके काम कर रही है. इस पर मजेदार प्रतिक्रिय देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा कि 'सिंघम', हम वही कर रहे हैं जो खाकी को करना चाहिए.'

ETVbharat
अजय ने साझा किया वीडियो, मुंबई पुलिस से 'सिंघम' को मिला यह जवाब

By

Published : Apr 8, 2020, 8:39 PM IST

मुंबईः बुधवार को सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर मुंबई पुलिस का एक वीडियो साझा किया जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए की जा रही पुलिस प्रशासन की कोशिशों की एक झलक है. इस वीडियो पर मुंबई पुलिस ने मजेदार प्रतिक्रिय दी.

'सिंघम' अभिनेता ने जो वीडियो साझा किया उसमें मुंबई पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लोग अपने घरों में रहें ताकि इस महामारी से जल्द से जल्द निपटा जा सके. इस वीडियो के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, '#टेकिंगऑनकोरोनावायरस @mumbaipolice.'

मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल पर अजय देवगन के पोस्ट को साझा करते हुए लिखा गया, 'प्रिय 'सिंघम', बस वही कर रहें हैं जो 'खाकी' करने के लिए बनी है, उम्मीद है कि इसका परिणाम भी वैसा ही होगा जैसा चाहते हैं- वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई.. #टेकिंगऑनकोरोना.'

पढ़ें- कंगना अपने कठिन समय में हनुमान चालीसा पढ़ती हैं : रंगोली चंदेल

अजय देवगन अपने सुपरकॉप अवतार के लिए बहुत प्रचलित हैं. उन्होंने 'गंगाजल', 'सिंघम' और 'सिंघम' रिटर्न्स में सुपरकॉप की भूमिका निभाई है, जिसे खूब पसंद किया गया है. हाल ही में रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' जिसमें अक्षय कुमार सुपरकॉप के रोल में हैं, उसमें भी अभिनेता ने बतौर 'बाजीराव सिंघम' अहम कैमियो निभाया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details