मुंबईः बुधवार को सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर मुंबई पुलिस का एक वीडियो साझा किया जिसमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए की जा रही पुलिस प्रशासन की कोशिशों की एक झलक है. इस वीडियो पर मुंबई पुलिस ने मजेदार प्रतिक्रिय दी.
'सिंघम' अभिनेता ने जो वीडियो साझा किया उसमें मुंबई पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लोग अपने घरों में रहें ताकि इस महामारी से जल्द से जल्द निपटा जा सके. इस वीडियो के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, '#टेकिंगऑनकोरोनावायरस @mumbaipolice.'
मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल पर अजय देवगन के पोस्ट को साझा करते हुए लिखा गया, 'प्रिय 'सिंघम', बस वही कर रहें हैं जो 'खाकी' करने के लिए बनी है, उम्मीद है कि इसका परिणाम भी वैसा ही होगा जैसा चाहते हैं- वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई.. #टेकिंगऑनकोरोना.'