हैदराबाद : राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले (Raj Kundra Pornography Case) में मॉडल शर्लिन चोपड़ा शुक्रवार की दोपहर क्राइम ब्रांच के प्रोपर्टी सेल कार्यालय पहुंचीं. प्रोपर्टी सेल ने मॉडल शर्लिन चोपड़ा को पूछताछ बुलाया है. क्राइम ब्रांच ने शर्लिन को आज ही (शुक्रवार) पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था. फिलहाल राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने बीती 19 जुलाई की रात उन्हें गिरफ्तार किया था.
बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की शर्लिन से पूछताछ राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ा सकता है. इससे पहले शर्लिन एक वीडियो के जरिए राज के खिलाफ बहुत कुछ बोल चुकी हैं. अब क्राइम ब्रांच के सामने शर्लिन का बयान राज कुंद्रा और उसके परिवार की नींद उड़ा सकता है.
शर्लिन इस केस में एक अहम गवाह होने के साथ वह राज कुंद्रा पर यौन उत्पीड़न जैसा संगीन आरोप भी मढ़ चुकी हैं. माना जा रहा है कि इस केस में शर्लिन अपनी गवाही से राज के सभी राजों पर से पर्दा हटा सकती हैं.