मुंबईः शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस', आलिया भट्ट की 'राज़ी' और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो' के बाद मुंबई पुलिस ने विक्की कौशल की फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' के मोस्ट पॉपुलर डॉयलॉग 'हाउज द जोश' का इस्तेमाल लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने के लिए किया है.
मुंबई पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन खुलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की सीख देने के लिए पोस्टर शेयर किया जिसमें अभिनेता अपने किरदार में मिशन पर जाने वाले जवानों में हौंसला भर रहे हैं. अभिनेता के चेहरे पर मास्क है और उनके साथ नजर आ रहे ऑफिसर के चेहरे पर भी.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई खास तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'हाउज द डिस्टेंस', जिसका जवाब तस्वीर पर लिखा है, '6 फीट सर.'
इस तस्वीर को विक्की ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया और लोग मुंबई पुलिस के इंस्टाग्राम हैंडल पर मजेदार और फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं.