दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत मामला : मुंबई पुलिस ने मांगे दिशा सालियान से जुड़े सबूत

हाल ही में राज्यसभा सदस्य नारायण राणे ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की हत्या हुई है. जिसके बाद मलाड के मालवणी पुलिस स्टेशन ने बुधवार को एक प्रेस नोट जारी कर दिशा के बारे में और अधिक जानकारी और सबूत मांगे.

Mumbai Police seek information on Disha Salian
सुशांत मामला : मुंबई पुलिस ने मांगे दिशा सालियान से जुड़े सबूत

By

Published : Aug 5, 2020, 9:35 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के मौजूदा राज्यसभा सदस्य नारायण राणे के यह आरोप लगाने के बाद कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की हत्या हुई है, मुंबई पुलिस दिशा के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

मलाड के मालवणी पुलिस स्टेशन ने बुधवार को एक प्रेस नोट जारी कर सुशांत की दिवंगत पूर्व मैनेजर दिशा के बारे में और अधिक जानकारी और सबूत मांगे.

मराठी में जारी प्रेस नोट में लिखा है, "दिशा सालियान की मौत के संबंध में, मालवणी पुलिस स्टेशन ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. मालवणी पुलिस इस मौत से संबंधित सभी संभावित कोणों की जांच कर रही है. इसके बारे में, बहुत सारी खबरें/जानकारी सोशल मीडिया, अखबारों और टीवी चैनलों पर देखने को मिल रही है. अगर किसी के पास इससे संबंधित कोई जानकारी या सबूत है और वह हमारे साथ साझा करना चाहता है, तो अधिकारियों के साथ साझा कर सकता है."

नोट के साथ, कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर और ईमेल आईडी साझा किए गए हैं.

पढ़ें : रिया चक्रवर्ती के वकील ने सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही पर जताई संतुष्टि

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें सुशांत के साथ-साथ दिशा सालियान की मौत की भी जांच सीबीआई से कराने का निर्देश देने की मांग की गई है. इसमें दोनों की मौत का मामला एक-दूसरे से जुड़ा होने का हवाला दिया गया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details