हैदराबाद :पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार चल रहे अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा बार-बार कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल कर रहे हैं. राज कुंद्रा की ओर से मंगलवार को एक और जमानत याचिका दायर की गई, जिसका मुंबई पुलिस ने विरोध किया है.
पुलिस ने इस याचिका पर अपने जवाब में कहा है कि अगर इस केस से राज कुंद्रा को जमानत मिलती है तो वह शायद मेहुल चौकसी और नीरव मोदी की तरह देश छोड़कर भाग सकता है. पुलिस ने अपनी यह बात इतने दावे से इसलिए कही है क्योंकि राज कुंद्रा के पास ब्रिटेन की नागरिकता है. अभी इस मामले पर 20 अगस्त को सुनवाई होनी है.
मुंबई पुलिस ने आगे कहा कि राज कुंद्रा की जमानत होने से समाज में गलत संदेश फैलेगा. हो सकता है कि राज इस काम को दोबारा से शुरू कर दे. वहीं, मंगलवार को दायर की गई याचिका में राज की ओर से कहा गया है कि पुलिस ने अप्रैल में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन इसमें कहीं भी राज कुंद्रा का नाम शामिल नहीं था. याचिका में बताया गया है कि चार्जशीट में नामित आरोपी सलाखों से मुक्त है.