मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बिहार पुलिस के शामिल होने के बाद से मामले में तेजी से कई नए मोड़ आ रहे हैं.
अब इस केस में मुंबई पुलिस के कमिश्नर परम बीर सिंह का एक बड़ा बयान आया है. जिसमें उनका कहना है कि मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच के तहत सुशांत के परिवार ने अपने बयान में हमारी जांच पर कोई शंका नहीं उठाई.
बता दें, सुशांत के पिता, बहन और जीजा का बयान एक्टर की मौत के दो दिन बाद 16 जून को दर्ज किया गया था.
परम बीर सिंह ने बताया, "उस समय, उन्होंने हमारी जांच में किसी भी तरह की कोई शंका नहीं उठाई और न ही उन्होंने किसी चूक की शिकायत की."
मुंबई के पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने यह भी कहा कि सुशांत की मौत की जांच के दौरान किसी भी राजनेता का नाम नहीं आया है और ना ही "किसी भी पार्टी के किसी भी राजनेता के खिलाफ कोई सबूत है."
मालूम हो, बिहार पुलिस के इस केस में शामिल होने के बाद आरोप लग रहे हैं कि मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस को जांच में पूरा सहयोग नहीं कर रही है.
इन आरोपों पर भी बात करते हुए मुंबई पुलिस के मुखिया बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र पर सवाल उठाया है. साथ ही मामले में किसी राजनीतिक दल या नेता के शामिल होने की सम्भावनाओं से भी इनकार किया.
मुंबई पुलिस के कमिश्नर परम बीर सिंह
एएनआई के ट्वीट के अनुसार, 'पुलिस चीफ ने बिहार पुलिस का सहयोग ना करने के आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि असहयोग करने का प्रश्न ही नहीं उठता. हम कानूनी रूप से इसकी पड़ताल कर रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत केस बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र में है या नहीं. फिर भी, अगर उनका अधिकार क्षेत्र पड़ता है तो उन्हें इसे साबित करना चाहिए.'
उन्होंने बताया कि पुलिस ने लगभग 56 लोगों के बयान दर्ज़ किये हैं और उन रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि मरने से पहले सुशांत के घर पर पार्टी हुई थी.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी.
पढ़ें : सुशांत ने सुसाइड करने से पहले गूगल पर सर्च किया था 'पेनलेस डेथ'
जिसके बाद मुंबई पुलिस इस केस की जांच कर रही थी. लेकिन हाल ही में सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके बाद बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई गई है और इस केस की जांच कर रही है.