मुंबई :मुंबई के सबर्बन (Subburn) इलाके में स्थित एक फाइव स्टार होटल में पुलिस ने रेड कर बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) को ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है. ये अभिनेत्री अपने दोस्तों के साथ मिलकर होटल के एक कमरे में अपना जन्मदिन मना रही थी. अभिनेत्री पर पार्टी में चरस का इस्तेमाल करने का आरोप है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री नायरा शाह (Actress Naira Shah) का आज जन्मदिन था. इस मौके पर वह सबर्बन स्थित एक फाइव स्टार होटल के कमरे में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं. इस पार्टी में इनके दोस्तों के अलावा गोवा के रहने वाले दोस्त आशिक हुसैन भी मौजूद थे, जहां दोनों चरस का सेवन कर रहे थे. ड्रग्स पार्टी की खबर पाकर सांताक्रुज पुलिस ने उस होटल के कमरे में छापेमारी की और घटनास्थल से अभिनेत्री व उनके साथी आशिक को गिरफ्तार किया गया.