वॉशिंगटनः दुनिया के 20 सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स जिसमें कांस और मुंबई फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं, उन्होंने 10 दिनों के लंबे डिजिटल फिल्म इवेंट 'वी आर वनः ए ग्लोबल फिल्म फेस्टविल' के लिए हाथ मिलाया है जो दुनियाभर के सिनेमाप्रेमियों के लिए यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जाएगा.
ऑनलाइन फिल्म इवेंट को न्यूयॉर्क की ट्रिबेका एंटरप्राइजेज ने आयोजित किया है और यह 29 मई से 7 जून के बीच यूट्यूब पर स्ट्रीम होगा.
मुंबई फिल्म फेस्टिवल ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी, 'हम दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स के साथ 'वी आर वनः ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल' लॉन्च करने के लिए जुड़कर सम्मानित हैं, इसके जरिए महामारी से प्रभावित लोगों की मदद की जाएगी. 10 दिनों का फ्री डिजिटल फेस्टिवल 29 मई से @YouTube पर शुरू हो रहा है.'