लॉस एंजिलसः मुंबई-बेस्ड डांस ग्रुप 'वी अनबीटेबल' के फ्लिप्स और ट्रिक्स ने उन्हें दुनिया के पॉपुलर शो 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के सेमीफाइनल्स में जगह दिला दी है.
अमेरिकन शो में दिखेगा इंडियन्स का जलवा! - V unbeatable qualifies for AGT semis
टैलेंट के इंटरनेशनल रियलिटी शो 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' के सेमीफाइनल्स में नजर आएगा इंडियन टैलेंट का जलवा. मुंबई के एक डांस ट्रूप ने शो के सेमीफाइनल्स में क्वालिफाई कर लिया है.
![अमेरिकन शो में दिखेगा इंडियन्स का जलवा!](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4209104-656-4209104-1566467480466.jpg)
AGT
शो के ऑफिशियल टवीटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें लिखा था, "फ्लिप की तैयारी करो क्योंकि @v_unbeatable सेमीफाइनल्स में पहुंच गई है! #एजीटीआर रिजल्ट्स."
पढ़ें- 'छिछोरे' का नया पोस्टर रिलीज, दो लुक में नज़र आएंगे कलाकार
इस डांस ट्रूप में करीब 29 सदस्य हैं जो कि 12 से 27 साल के बीच की उम्र के हैं. शो के जजेस सिमोन कॉवेल को इम्प्रेस करने के अलावा डांस क्रू ने डायरेक्टर और कोरियोग्रफर रेमो डिसूजा को भी प्राउड फील करवाया.कुछ महीने पहले फिल्ममेकर ने डांस ग्रुप के सपोर्ट में टवीट किया था, "तुम पर बहुत गर्व है लड़कों, लव यू. मुझे पूरा यकीन है कि यह तो बस शुरूआत है."Last Updated : Sep 27, 2019, 9:25 PM IST