मुंबईः लेजेंडरी स्टार इरफान खान के जाने से जहां पूरा देश दुखी है और भारतीय सिनेमा में शोक का माहौल है, वहीं मुंबई-आधारित एक आर्टिस्ट रंजीत दहिया ने शानदार अभिनेता इरफान खान को ट्रिब्यूट देते हुए म्यूरल पेंटिंग बनाई.
अपने फेवरेट एक्टर को ट्रिब्यूट देते हुए आर्टिस्ट ने स्वर्गीय अभिनेता की वॉल पेंटिंग वरोडा रोड, बांद्रा के बायलांस (bylanes of Waroda Road) पर बनाई.
एएनआई से बात करते हुए, आर्टिस्ट ने इस बात का जिक्र किया कि खान के निधन ने उन्होंने एक शानदार पेंटिंग बनाकर अपने फेवरेट स्टार को ट्रिब्यूट देने का ध्येय दिया.
दहिया ने कहा, 'जब मुझे मेरे फेवरेट एक्टर इरफान खान के निधन का पता चला, तो मैं उन्होंने ट्रिब्यूट देना चहता था.'