मुंबईः मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने कलाकारों, निर्माताओं और कंटेट बनाने वाले लोगों से अपील की है कि जब सिनेमाघर पर दोबारा खुल जाएंगे तो वे थिएटर में ही अपनी फिल्मों को रिलीज करें, न कि लॉकडाउन के दौरान सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर.
एमएआई द्वारा सोमवार को जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया, 'यह हम सबके लिए मुश्किल समय है और इंडस्ट्री पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. हम ऐसे में अपने दर्शकों, सप्लाई चेन्स और बाकी स्टेकहोल्डर्स की सुरक्षा का पूरा प्रयास कर रहे हैं. एमएआई सभी स्टूडियो पार्टनर्स, निर्माताओं, कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स से भी अपील करना चाहता है कि सिनेमा सेक्टर को सपोर्ट करें, जो कि एक अहम कड़ी है, और सभी अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए सिनेमाघरों के दोबारा खुलने का इंतजार करें. इसी संबंध में, हम सभी निर्माताओं से अपील करते हैं थिएटर विंडो का सम्मान करें, जिस पर फिलहाल बहुत बुरा वक्त है, न कि सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में भी.'
बीते दिनों कई बड़ी फिल्मों के ओटीटी रिलीज की खबरें सोशल मीडिया पर फैल रही थी, जिनमें अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह '83' का नाम प्रमुख था.
गौरतलब है कि ये दोनों फिल्में मार्च और अप्रैल के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते ऐसा हो नहीं पाया.