दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मुक्काबाज' एक्टर विनीत ने रचाई गर्लफ्रेंड संग शादी, शेयर की मंडप से तस्वीरें - ruchira gormaray

फिल्म 'मुक्काबाज' एक्टर विनीत कुमार सिंह अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिरा गोरमरे से 29 नवंबर को सात फेरे लिए. एक्टर ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा कर यह खुशखबरी दी है.

विनीत कुमार सिंह और रुचिरा गोरमरे
विनीत कुमार सिंह और रुचिरा गोरमरे

By

Published : Dec 1, 2021, 7:22 AM IST

हैदराबाद : फिल्म 'मुक्काबाज' एक्टर विनीत कुमार सिंह अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुचिरा गोरमरे से 29 नवंबर को सात फेरे लिए. एक्टर ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा कर यह खुशखबरी दी है. शादी की तस्वीरों को शेयर विनीत ने पत्नी के नाम एक प्यार भरा नोट भी लिखा है. एक्टर की शादी की तस्वीरें लाइक कर उन्हें भविष्य के लिए बधाई दे रहे हैं.

विनीत ने शादी की दो तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'मैं इतनी दूर तुम्हारा हाथ थामे आ गया. अपनी जिंदगी में तुम्हें पाकर मैं खुद को बहुत ज्यादा खुशनसीब मानता हूं. प्यार और आशीर्वाद देने के लिए सभी को धन्यवाद.

विनीत कुमार सिंह और रुचिरा गोरमरे

विनीत ने जैसे ही सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर किया फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई देने लगे. आहना कुमरा ने कमेंट में लिखा है- आप दोनों को ढेर सारी मुबारकबाद.

गौरतलब है कि विनीत ने फिल्म पिता (2002) से बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने 21 साल की उम्र में अभिनय की दुनिया से नाता जोड़ लिया था.

विनीत कुमार सिंह और रुचिरा गोरमरे

इसके बाद वह 'चेन खुली की मेन खुली', 'जन्नत', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 1 और 2', 'गोरी तेरे प्यार में', 'इश्क' समेत कई फिल्मों में दिखाई दिए. विनीत के अभिनय को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में तारीफ मिली, लेकिन फिल्म 'मुक्काबाज' उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी.

ये भी पढे़ं : शादी की सालगिरह : हेजल कीच ने पति युवराज सिंह संग शेयर की UNSEEN तस्वीर, देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details