मुंबईः बॉलीवुड के मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर और अब निर्देशक मुकेश छाबड़ा जो कि स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के निर्देशक भी थे, उन्होंने बीते दिन अभिनेता के निधन पर दुख भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर लिखा.
छाबड़ा ने ट्विटर के जरिए सुशांत के लिए अपनी भावनाओं को जाहिर किया और एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अभिनेता के गालों पर किस कर रहे हैं.
मुकेश ने लिखा, 'सुशांत मेरे भाई जैसा था, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दिल तोड़ने वाला है और मैं मेसे पास इसके लिए शब्द है. सुशांत इंट्रोवर्ट था लेकिन बहुत समझदार और इतना टैलेंटेड कि शब्दों में बयान करना मुश्किल है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'इंडस्ट्री ने एक नगीना खो दिया, एक ऐसा नगीना जिसकी जगह कोई नहीं ले सकता. बहुत दुखद और हैरान करने वाला. मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है. हमारी कभी न खत्म होने वाली बातचीत अचानक से बीच में बंद हो गई. मुझे उम्मीद है कि मेरे भाई तुम अब बेहतर जगह पर हो, हमेशा तुम्हारी याद आएगी और लव यू.'