दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गणेश आचार्य पर उत्पीड़न का आरोप, महाराष्ट्र की महिला आयोग ने केस पर लिया संज्ञान - महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने केस पर संज्ञान

महिला असिस्टेंट कोरियोग्राफर द्वारा नेशनल अवॉर्ड विनिंग कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर उत्पीड़न का इल्जाम लगाने के बाद महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने केस पर संज्ञान लिया और पूरे मामले की जांच के लिए काउंसलर नियुक्त किया है.

ETVbharat
गणेश आचार्य पर उत्पीड़न का आरोप, महाराष्ट्र की महिला आयोग ने केस पर लिया संज्ञान

By

Published : Jan 28, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 7:10 AM IST

मुंबईः महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (MSWC) ने मंगलवार को गणेश आचार्य के खिलाफ उत्पीड़न के आरोपों पर संज्ञान लेने की बात कही है. 33 वर्षीय महिला कोरियोग्राफर ने गणेश आचार्य पर उनका उत्पीड़न करने के इल्जाम लगाए थे.

आयोग ने कहा कि इस मामले की जांच-परख के लिए काउंसलर निर्धारित कर दिया गया है जो इस केस पर काम कर रहे हैं.

महिला असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने कंप्लेंट फाइल करते हुए गणेश पर काम से वंचित रखने, कमीशन मांगने और एडल्ट वीडियो देखने पर मजबूर करने जैसे संगीन इल्जाम लगाए थे.

शिकायतकर्ता ने एएनआई को बताया, 'गणेश आचार्य ने मुझे असोसिएशन से निकलवा दिया क्योंकि मैंने उसे अपने जूनियर डांसर्स की पेमेंट का कमीशन नहीं दिया था, मैं असोसिएशन में अपनी मेंबरशिप के बारे में पता भी करने गई थी लेकिन गणेश ने मुझे निकलवाया और पिटवा भी दिया.'

पढ़ें- महिला कोरियोग्राफर ने गणेश आचार्य पर लगाया आरोप, एडल्ट वीडियो देखने के लिए किया था मजबूर

कोरियोग्राफर ने आगे कहा, 'मैंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है. मैंने महिला आयोग में कल कंप्लेंट दर्ज कराई थी और अब मैं इंतजार कर रही हूं कि वे कब एक्शन लेंगे.'

सोमवार को अम्बोली पुलिस स्टेशन में गणेश आचार्य के खिलाफ असिस्टेंट कोरियोगाफर ने एफआईआर दर्ज करवाई थी.

इससे पहले भी आचार्य पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने #मीटू मोमेंट के दौरान उत्पीड़न के इल्जाम लगाए थे. उस मामले में अभी भी जांच चल रही है.

इनपुट्स- एएनआई

Last Updated : Feb 28, 2020, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details