हैदराबाद :टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था. अब धोनी के आईपीएल (Indian Permier League) से रिटायरमेंट की खबरें आ रही हैं. इसी के साथ अब धोनी के बॉलीवुड में आने की भी अटकलें लग रही हैं. एक इवेंट में धोनी ने बॉलीवुड में एंट्री को लेकर अपनी बात साफतौर पर रख दी है.
बता दें, 40 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी ने इंडिया सीमेंट्स के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाले एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलने की उम्मीद है.
एम एस धोनी ने साफतौर पर कहा है कि रिटायरमेंट के बाद उनका बॉलीवुड में जाने की कोई योजना नहीं है. धोनी का कहना है कि अभिनय करना कोई आसान बात नहीं है और वह क्रिकेट से ही जुड़े रहेंगे.