हैदराबाद :बॉलीवुड में शुरुआती तौर से ही हिंदी पट्टी के दर्शकों को साउथ फिल्मों का स्वाद चखने को मिला है, लेकिन अब इस चलन में रॉकेट की स्पीड की तरह तेजी देखने को मिल रही हैं. बॉलीवुड में बीते कुछ सालों से हर साल साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक देखने को मिल रहा है. अब हाल ही में तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थडम के हिंदी रीमेक की घोषणा हुई थी. अब ताजा खबर के मुताबिक, फिल्म को एक्ट्रेस मिल गई है. फिल्म में लीड किरदार में आशिकी-2 फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर होंगे.
बता दें, फिल्म में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के अपोजिट फरहान अख्तर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तूफान' की लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) होंगी.
बता दें, मृणाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर यह आदित्य रॉय कपूर संग एक तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी है. तस्वीर शेयर कर मृणाल ने लिखा, ' 'यह सामना करना करने का समय है, आदित्य रॉय कपूर क्या आप तैयार हैं? तमिल हिट फिल्म थडम के हिंदी रीमेक में काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं जिसका डायरेक्शन वर्धन केतकर करने जा रहे हैं,'
गौरतलब है कि टी-सीरीज के भूषण कुमार और मुराद खेतानी फिल्म थडम को प्रोड्यूस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म हैं, जो एक्शन और थ्रिलर से भरी होगी. फिल्म के तमिल वर्जन का निर्देशन मगिज तिरुमेनी ने किया था, जिसमें अरुण विजय, तान्या होप, स्मृति वेंकट और विद्या प्रदीप अहम किरदारों में दिखे थे.
मृणाल ठाकुर के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'तूफान' में उनके काम को सराहा गया था. फिल्म में वह फरहान अख्तर संग रोमांस करती नजर आई थीं. 'थडम' के अलावा मृणाल तमिल फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर के अपोजिट दिखेंगी.