दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मिस्टर कश्यप ने पुलिस के सामने झूठ बोला है : पायल घोष - Payal Ghosh tweet

अनुराग कश्यप पर अभिनेत्री पायल घोष द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद बीते दिन फिल्म निर्माता से मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई. जिसके बाद आज अभिनेत्री ने एक ट्वीट करते हुए कहा, मिस्टर कश्यप ने पुलिस के सामने दिए अपने बयान में झूठ बोला है.

Mr Kashyap has lied before the police says Payal Ghosh
मिस्टर कश्यप ने पुलिस के सामने झूठ बोला है : पायल घोष

By

Published : Oct 2, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 5:58 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री पायल घोष ने शुक्रवार को कहा कि अनुराग कश्यप ने उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अपना बयान देते हुए पुलिस के सामने झूठ बोला है.

मिस्टर कश्यप ने पुलिस के सामने झूठ बोला है : पायल घोष

पायल उनका लाइ डिटेक्टर, पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को एनालाइसिस कराना चाहती हैं.

ज्ञात हो कि पायल ने हैशटैगमीटू अभियान के तहत अनुराग पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.

शुक्रवार को अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए और बेटी बचाओ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए पायल ने अपने सत्यापित अकांउट से ट्वीट किया, "मिस्टर कश्यप ने पुलिस के सामने दिए अपने बयान में झूठ बोला है. सच का पता लगाने के लिए मेरे वकील अनुराग कश्यप का नार्को एनालिसिस, लाइ डिटेक्टर और पॉलिग्राफ टेस्ट कराए जाने की एप्लीकेशन देंगे. न्याय पाने के लिए आज पुलिस थाने में एप्लीकेशन दी जाएगी."

अनुराग कश्यप गुरुवार को वर्सोवा पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए जहां उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है.

पढ़ें : अनुराग ने यौन शोषण के आरोपों का किया खंडन, बोले- 'मुझे न्याय जरूर मिलेगा'

फिल्म निर्माता की वकील प्रियंका खिमानी ने एक बयान में कहा, "मिस्टर कश्यप ने स्पष्ट रूप से ऐसी किसी भी घटना के कभी होने से इनकार किया है और उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से भी इनकार किया है."

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Oct 2, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details