दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मिस्टर इंडिया' का बनने वाला है सीक्वल? अनिल, शेखर ने दिया इशारा... - Mr India 2

शेखर ने अनिल के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मिस्टर इंडिया 2 या किसी दूसरी फिल्म में साथ काम करने पर चर्चा कर रहा हूं. अनिल कपूर आप उन्हें बताइये.'

Anil Kapoor

By

Published : May 18, 2019, 1:26 PM IST

मुंबई: 1987 की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में साथ काम कर चुके फिल्ममेकर शेखर कपूर और एक्टर अनिल कपूर 31 साल बाद एक बार फिर किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करते नज़र आएंगे. और यह प्रोजेक्ट मिस्टर इंडिया का सीक्वल भी हो सकता है.

जी हां, इस बात का इशारा खुद निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी ने ही दिया है. अनिल और शेखर हाल ही में मिले और दोनों ने ट्विटर पर इस मुलाकात की एक झलक साझा की.

शेखर ने अनिल के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मिस्टर इंडिया 2 या किसी दूसरी फिल्म में साथ काम करने पर चर्चा कर रहा हूं. अनिल कपूर आप उन्हें बताइये.'

अनिल ने वही तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'शेखर कपूर और मैं कुछ नया और बेहद रोमांचक करने पर गहराई से चर्चा कर रहे हैं. हम वैसा ही जादू चलाने की उम्मीद कर रहे हैं जैसा मिस्टर इंडिया में चलाया था.'
तस्वीर में, शेखर अनिल के सिर पर कैप को ठीक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.बता दें कि 'मिस्टर इंडिया' में, अनिल ने अरुण वर्मा नाम के किरदार को निभाया था, जिसने पूरी फिल्म में ब्लेज़र और सफेद टोपी पहनी थी.अरुण के स्टाइल को याद करते हुए, अनिल ने चुटकी ली, "टोपी ठीक करना तब भाग्यशाली था, और यह इस बार भी हो सकता है."'मिस्टर इंडिया' एक गरीब आदमी (अनिल) की कहानी है जो अनाथ बच्चों को आश्रय देता है. अपने वैज्ञानिक पिता की अदृश्यता डिवाइस के मिलने के बाद, वह इस मौके का फायदा उठाता है और अपने बच्चों और पूरे भारत को दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी द्वारा निभाए गए यादगार खलनायक किरदार 'मोगैम्बो' के चंगुल से बचाने के लिए लड़ता है. इस फिल्म में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भी हैं, जो फिल्म के हिट गीत 'हवा हवाई' के बाद इस नाम से भी पुकारी गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details