'मिस्टर इंडिया' का बनने वाला है सीक्वल? अनिल, शेखर ने दिया इशारा... - Mr India 2
शेखर ने अनिल के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मिस्टर इंडिया 2 या किसी दूसरी फिल्म में साथ काम करने पर चर्चा कर रहा हूं. अनिल कपूर आप उन्हें बताइये.'
मुंबई: 1987 की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में साथ काम कर चुके फिल्ममेकर शेखर कपूर और एक्टर अनिल कपूर 31 साल बाद एक बार फिर किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करते नज़र आएंगे. और यह प्रोजेक्ट मिस्टर इंडिया का सीक्वल भी हो सकता है.
जी हां, इस बात का इशारा खुद निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी ने ही दिया है. अनिल और शेखर हाल ही में मिले और दोनों ने ट्विटर पर इस मुलाकात की एक झलक साझा की.
शेखर ने अनिल के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मिस्टर इंडिया 2 या किसी दूसरी फिल्म में साथ काम करने पर चर्चा कर रहा हूं. अनिल कपूर आप उन्हें बताइये.'