हैदराबाद : 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाती है. इस दिन देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. पूरी दुनिया जानती है कि गांधी जी एक अंहिसावादी व्यक्तित्व के थे. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी ने अंग्रेजों से अंहिसा के बल पर आजादी छीनी थी. महात्मा गांधी का देश की आजादी में अहम योगदान है.
आज भी गांधी जी के विचार दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. देश में कई आलोचकों का मानना है कि गांधी जी ने देश के लिए कुछ नहीं किया. गांधी जी और उनके विचारों को समझने के लिए उन लोगों के लिए इन पांच फिल्मों को देख लेना जरूरी होगा, जिनको भारतीय स्वंतत्रता आंदोलन में गांधी जी का योगदान नजर नहीं आता है.
महात्मा : द लाइफ ऑफ गांधी
गांधी जी की मौत के 20 साल बाद 1968 में उनके जीवन और आजादी के लिए संघर्ष पर आधारित फिल्म 'महात्मा : द लाइफ ऑफ गांधी' निर्देशित की गई. इस फिल्म को विट्ठलभाई झावेरी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में एनिमेशन और गांधी जी की पुरानी तस्वीरों के जरिए देश की आजादी में उनका योगदान को दर्शाया गया है.
गांधी
देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गांधी जी के व्यक्तित्व की खूब चर्चा है. यही कारण है कि साल 1982 में उन पर एक ब्रिटिश इंडियन फिल्म 'गांधी' का निर्माण किया गया. फिल्म 'गांधी' को रिचर्ड एटनबरो ने निर्देशित किया था. इस फिल्म गांधी जी के दक्षिण अफ्रीका दौरे और वहां किए कार्यों पर प्रकाश डालती है. फिल्म में अमरीश पुरी, ओम पुरी, रोहिणी हट्टंगणी और रजित कपूर जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं.