दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'तानाजी' से सामने आया अजय का फर्स्ट लुक, आंखों में दिखा जुनून - अजय की आंखों में दिखा जुनून

आगामी फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' से अजय देवगन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. ओम राउत द्वारा निर्देशित, फिल्म 10 जून 2020 को रिलीज़ होगी.

Movies' First Look: Ajay Devgn as & in Tanhaji - The Unsung Warrior

By

Published : Oct 21, 2019, 3:07 PM IST

मुंबई : एक्टर अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. कुछ दिनों पहले ही अजय ने इस फ़िल्म को लेकर अनाउंसमेंट की थी. अब वहीं, फिल्म से उनका लुक सामने आया है.

फिल्म समीक्षा और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर पर यह पोस्टर शेयर किया है. तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, '"तानाजी-द अनसंग वॉरियर" से अजय देवगन का फर्स्ट लुक... ओम राउत द्वारा निर्देशित...अजय देवगन, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित....10 जून 2020 को रिलीज़ होगी.#TanhajiTheUnsungWarrior'

कुछ दिनों पहले अजय देवगन ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है. अजय ने ट्वीट करके लिखा, 'द अनसंग हीरो, कल.' इसके साथ उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया. बता दें कि इस फ़िल्म में अजय और काजोल के अलावा सैफ़ अली ख़ान, शरद केलकर, जगपति बाबू, पंकज त्रिपाठी, देवदत्त नाग, विपुल गुप्ता, हार्दिक सागिंनी, ल्यूक केनी और नेहा शर्मा भी नज़र आएंगे.

इस फ़िल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है, जो कि तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है. तानाजी भारतीय इतिहास के एक अनसंग हीरो थे. तानाजी एक योद्धा थे और वह महाराज छत्रपति शिवाजी की सेना में सुबेदार थे.

अजय देवगन इस फ़िल्म में 'सुबेदार तानाजी' के किरदार को निभा रहे हैं. वहीं, सैफ़ अली ख़ान 'उदयभान राठौर' के किरदार के रूप में नज़र आएंगे. इस फ़िल्म को प्रोड्यूस करने का काम भी अजय देवगन कर रहे हैं. साथ में भूषण कुमार और कृष्णा कुमार भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details