हैदराबाद :ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) दर्शकों के लिए 'होम सिनेमा' (Home Cinema) बन चुका है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण बंद पड़े सिनेमाघरों (Cinema Hall) की वजह से दर्शकों को ओटीटी पर मनोरंजन पसोरा जा रहा है. दर्शक घर बैठे ही नई-नई फिल्में और सीरीज का लुत्फ उठा रहे हैं. बात करेंगे उन पांच फिल्म और सीरीज की इस हफ्ते रिलीज होने को तैयार हैं.
कोल्ड केस (Cold Case)
साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन और अदिति बालन स्टारर फिल्म 'कोल्ड केस' 30 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी एक मर्डर के ईर्द-गिर्द घूमेगी, जिसका कोई अहम सुराग नहीं है. निर्देशक तनु बालक की इस फिल्म में विलेन एक शातिर किलर है, जो अंत तक सामने नहीं आता है.
ये भी पढे़ं : बाबिल खान से पहले पढ़ाई छोड़ चुके हैं ये स्टार्स, एक तो कभी स्कूल ही नहीं गई
हसीन दिलरुबा (Haseen Dilruba)
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू, विक्रांत मेसी और साउथ एक्टर हर्षवर्धन राणे स्टारर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को फैंस का इंतजार है. फिल्म के ट्रेलर में सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर रोमांस देखने को मिला है. यह फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म के निर्देशक विनील मैथ्यू हैं.
समांतर-2 (Samantar-2)
महा-सीरियल 'महाभारत' में श्रीकृष्ण का किरदार करने वाले अभिनेता नीतिश भारद्वाज और पुराने धार्मिक सीरियल 'श्रीकृष्ण' में भगवान कृष्ण का किरदार कर चुके अभिनेता स्वप्निल जोशी की वेब सीरीज 'समांतर-2' रिलीज के लिए तैयार है. यह नौ एपिसोड में तैयार हुई है. यह एक थ्रिलर सीरीज है, जिसके पहले सीजन ने दर्शकों को खुद से अभी तक बांधे रखा है. यह 1 जुलाई को रिलीज होगी.
फियर स्ट्रीट पार्ट 1: 1994 (Fear Street Part One-1994)
ओटीटी पर इस हफ्ते देसी के साथ कुछ विदेशी मनोरंजन का भी तड़का लगेगा. इसमें अमेरिकन फिल्म निर्देशक लेह जानियाक की हॉरर सीरीज 'फियर स्ट्रीट पार्ट वन-1994', 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह फिल्म उपन्यासकार आरएल स्टाइन की किताब पर आधारित है. फिल्म में कुछ घटनाएं दिखाई जाएंगी, जो एक अभिशाप से संबंध रखती हैं.
ये भी पढे़ं :PHOTOS : मां का बर्थडे सेलिब्रेट कर प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में मनाया 'प्राइड मंथ'
ग्रे'ज एनाटॉमी 17 (Grey's Anatomy season 17)
विदेशी मनोरंजन में दूसरी सीरीज 'ग्रे'ज एनाटॉमी-17' है. यह एक अमेरिकन मेडिकल ड्रामा सीरीज है, जिसमें अस्पताल और डॉक्टर समेत उसके स्टाफ के जीवन पर आधारित है. यह 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.