हैदराबाद :टीवी की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में अपना 36वां बर्थडे दोस्तों संग गोवा में बड़े ही धूमधाम से मनाया है. मौनी रॉय एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. बताया जा रहा है कि मौनी रॉय अब शादी करने जा रही हैं. हालांकि मौनी रॉय की शादी की खबरों ने पहले भी कई बार जोर पकड़ा है, लेकिन इस बार उनकी कजिन ने मौनी रॉय की शादी को लेकर पक्की खबर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी रॉय दुबई स्थित बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. बता दें, सोशल मीडिया पर मौनी रॉय और सूरज नांबियार की कई तस्वीरें भी वायरल हुई हैं.
जनवरी में होगी मौनी रॉय की शादी
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, मौनी रॉय की कजिन विद्युत रॉयसरकर ने एक अखबार से बात करते हुए बताया है कि मौनी रॉय और सूरज जनवरी (2022) में शादी करेंगे.