दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मौनी रॉय हनीमून मनाकर लौटीं, पति सूरज संग ब्लैक आउटफिट में ढाया कहर - Mouni honeymoon

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय पति सूरज संग हनीमून इन्जॉय कर घर वापस आ गई हैं. घर आने से पहले मौनी रॉय ने कश्मीर से ब्लैक मोनोकनी में अपनी दिलकश तस्वीरें फैंस के लिए साझा की थीं.

Mouni Roy
मौनी रॉय

By

Published : Feb 10, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 7:09 PM IST

हैदराबाद :'नागिन' फेम टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय पति सूरज नांबियार संग कश्मीर में हनीमून इन्जॉय कर घर वापस आ गई हैं. गुरुवार (10 फरवरी) को मौनी रॉय पति सूरज संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान मौनी रॉय और सूरज फुल स्टाइल में नजर आए. मौनी ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. वह इस लुक में बहुत कूल लग रही हैं. बता दें कपल ने 27 जनवरी को मलयाली और बंगाली रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.

हनीमून से लौटीं मौनी रॉय के लुक की बात करें तो वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. मौनी ने ब्लैक लोअर और जिपर कैरी किया हुआ है और बालों को खुला छोड़ा है. मौनी के गोरे-गोरे चांद से मुखड़े पर काला चश्मा खूब जंच रहा है.

वहीं, सूरज ने अपने लुक को फीका नहीं पड़ने दिया. सूरज के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने स्काई ट्राउजर पर व्हाइट रंग की टीशर्ट और उसके ऊपर ब्लैक जैकेट पहनी हुई है. कपल का लुक देखते ही बन रहा है.

बता दें, मौनी रॉय ने अपने हनीमून डेस्टिनेशन पर भी फैंस का साथ नहीं छोड़ा था और समय-समय पर फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से उनका दिन बनाती रहीं. हनीमून से लौटने से पहले ही मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक मोनोकनी में जानलेवा तस्वीरें साझा की थीं.

इन तस्वीरों में मौनी का बोल्ड अवतार सोशल मीडिया पर कईयों को घायल कर रहा था. मौनी अक्सर अपने फैंस का ख्याल रखती हैं. उन्होंने हनीमून से पल-पल की अपडेट अपने फैंस संग साझा की थी.

ये भी पढे़ं : मौनी रॉय ने कश्मीर में हनीमून से ब्लैक मोनोकनी में शेयर की तस्वीरें, वादियों का बढ़ाया तापमान

Last Updated : Feb 10, 2022, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details