दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शादी के अगले दिन सहेलियों संग गोवा घूमने निकलीं मौनी रॉय, पार्टी की तस्वीरें वायरल - Mouni roy in goa

शादी के अगले दिन मौनी रॉय अपनी सहेलियों को गोवा में ग्रैंड पार्टी देने पहुंची हैं, जहां से उनकी पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरो में मौनी रॉय पैरेट ग्रीन रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

Mouni roy
मौनी रॉय

By

Published : Jan 28, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 4:53 PM IST

हैदराबाद : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने 27 जनवरी को बॉयफ्रेंड सूरज नांबियर संग सात फेरे ले नया जीवन बसा लिया है. मौनी ने साउथ और बंगाली दोनों कल्चर में शादी संपन्न की है. मौनी रॉय और सूरज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और एक्ट्रेस के फैंस तस्वीरों को लाइक कर उन्हें जिदंगी की नई पारी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब मौनी रॉय शादी के अगले दिन ही गोवा घूमने निकली हैं. मौनी की शादी के बाद घूमने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई हैं.

मौनी रॉय गर्ल गैंग

दरअसल, शादी के अगले दिन मौनी रॉय अपनी सहेलियों को गोवा में ग्रैंड पार्टी देने पहुंची हैं, जहां से उनकी पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरो में मौनी रॉय पैरेट ग्रीन रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

मौनी रॉय की सहेली

इन तस्वीरों में मौनी रॉय के हाथ में मेहंदी और मांग में सिंदूर नजर आ रहा है. वहीं, मौनी ने शादी का चूढ़ा उतार उसकी जगह दो कड़े पहने हुए हैं.

सूरज नांबियार

बता दें, मौनी रॉय ने सूरज नांबियार से तीन साल अफेयर रहने के बाद शादी रचाई है. दोनों की मुलाकात साल 2019 की न्यू ईयर पार्टी के दौरान हुई थी, तब से दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे थे.

मौनी रॉय और उनकी सहेली

एक्ट्रेस ने सूरज संग अपनी रिलेशनशिप पर कभी खुलकर नहीं बोला था. वहीं, बिना किसी अनाउंसमेंट के शादी कर एक्ट्रेस ने अपने फैंस को तोहफा भी दिया है और चौंकाया भी है. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढे़ं :मौनी रॉय ने बॉयफ्रेंड संग सुबह साउथ और रात को बंगाली कल्चर से की शादी, देखें तस्वीरें

Last Updated : Jan 28, 2022, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details