हैदराबाद : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने 27 जनवरी को बॉयफ्रेंड सूरज नांबियर संग सात फेरे ले नया जीवन बसा लिया है. मौनी ने साउथ और बंगाली दोनों कल्चर में शादी संपन्न की है. मौनी रॉय और सूरज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और एक्ट्रेस के फैंस तस्वीरों को लाइक कर उन्हें जिदंगी की नई पारी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब मौनी रॉय शादी के अगले दिन ही गोवा घूमने निकली हैं. मौनी की शादी के बाद घूमने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई हैं.
दरअसल, शादी के अगले दिन मौनी रॉय अपनी सहेलियों को गोवा में ग्रैंड पार्टी देने पहुंची हैं, जहां से उनकी पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरो में मौनी रॉय पैरेट ग्रीन रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
इन तस्वीरों में मौनी रॉय के हाथ में मेहंदी और मांग में सिंदूर नजर आ रहा है. वहीं, मौनी ने शादी का चूढ़ा उतार उसकी जगह दो कड़े पहने हुए हैं.