दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बोले चूड़ियां' से बाहर हुईं मौनी रॉय, लेट-लतीफी बनी वजह... - Mouni Bole Chudiyan

अभिनेत्री मौनी रॉय को फिल्म 'बोले चूड़ियां' से बाहर कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि मौनी की लेट-लतीफी और गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से फिल्म के निर्माता परेशान हो गए थे. इसीलिए उन्होंने यह फैसला लिया.

Bole Chudiyan

By

Published : May 31, 2019, 10:28 PM IST

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय सीरियल के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी जमकर नज़र आ रही हैं. 'गोल्ड' और 'रॉ' के बाद वह आगामी फिल्म 'ब्रहाम्त्र' में भी दिखाई देंगी. बीते दिनों ही घोषणा की गई थी कि मौनी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नज़र आएंगी, लेकिन अब खबरों की मानें तो एक्ट्रेस को फिल्म से बाहर कर दिया गया है. मौनी का अनप्रोफेशनल बिहेवियर इसकी वजह बना.

दरअसल, 'बोले चूड़ियां' के निर्माता का कहना है कि उन्होंने मौनी रॉय को खबरों में लाने के लिए बहुत पैसे खर्च किए हैं, लेकिन एक बार सुर्खियों में आ जाने के बाद मौनी और उनकी एजेंसी फिल्म को दी गई डेट्स किसी अन्य फिल्म के लिए इस्तेमाल करना चाहती थीं. MoU ( आपसी सहमति का करार ) साइन करने के बाद भी उनकी टैलेंट एजेंसी बार-बार यही जवाब देती रही कि वह ट्रैवल कर रही हैं. एजेंसी आश्वासन देती रही कि वह मौनी को‌ एक या दो दिन में स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए भेजेंगे. उनके इसी आश्वासन के बाद फिल्म के फर्स्ट लुक का ऐलान किया गया था. ऐसे में यह मामला सीधे तौर पर भरोसा तोड़ने का है.

इस बारे में जब फिल्म के निर्माता से पूछा गया तो राजेश भाटिया ने कहा, 'हम इस बात से इनकार करते हैं कि हममें से किसी ने भी मौनी के साथ कोई गलत बर्ताव किया है. कॉन्फ्रेंस रूम में उस वक्त 25 लोग पहले से ही मौजूद थे, जब मौनी रॉय स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए तय शुदा वक्त से 3 घंटे देर से पहुंची थीं. सच तो यह है कि मौनी रॉय का बर्ताव गैर-जिम्मेदाराना रहा है. वह छुट्टियां बिताने में व्यस्त थीं और उन्होंने अब तक एक आध बार ही स्क्रिप्ट रीडिंग में हिस्सा लिया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हमने फिल्म में एक बड़ी रकम‌ लगाई है और ऐसे में पूरी विनम्रता के साथ किसी से भी प्रोफेशनलिज्म और फिल्म के प्रति समर्पण दिखाने के लिए कहना ग़लत है तो उन्हें मैं याद दिलाना चाहूंगा कि फिल्म बनाना एक संजीदा काम है, जिसमें काफी पैसे लगते हैं और यह हमारा महज शौक‌ नहीं है. जबसे हमने मौनी को 'बोले चूड़ियां' के लिए साइन किया है, तब से खुद मौनी और उनकी एजेंसी का रवैया बेहद अव्यवहारिक और गैर जिम्मेदाराना‌ रहा है. बावजूद इसके कि हमने उन्हें मेहनताना‌ पहले ही दे दिया है.

29/05/19 को हुई स्क्रिप्ट की फाइनल नरेशन के दिन भी मौनी 3 बजे की बजाय शाम 5.30 बजे पहुंची थीं. उनके इस रवैये ने निर्माताओं, निर्देशक और अभिनेता को काफी शर्मिंदा कर दिया था. अगर रोल की बात की जाए तो यह एक उम्दा किस्म की स्क्रिप्ट है और जहां तक रचनात्मकता की बात है तो‌ यह डायरेक्टर पर निर्भर करता है, लेकिन‌ आप सभी‌ को यह बता दूं कि फिल्म में लीडिंग लेडी का रोल बेहद अहम है और इसमें 5 गाने फीमेल लीड पर फिल्माए जाने हैं.'

'ऐसे में इतने बड़े और शानदार हिरोइन वाले रोल को‌ लेकर शिकायत करना गलत है जबकि उन्होंने‌ अब तक रिलीज़ हुई अन्य फिल्मों में बेहद छोटे और मामूली रोल्स निभाए हैं. सच कहें तो उन्हें पता है कि वह गलत हैं, ऐसे में वह खबरों में रहने के लिए महज अपना बचाव कर‌ रही हैं. फिल्म के अभिनेता,‌ निर्देशक, कंटेट हेड और निर्माता होने‌ के नाते किरण ने मौनी को प्रोफेशनल बर्ताव को लेकर उन्हें समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने एकदम से अपना आपा खोते हुए सभी के सामने कुछ इस तरह का व्यवहार किया कि सेट पर मौजूद सभी वरिष्ठ लोग हैरान रह गए.'

'हमने उन्हें अभी ही रिप्लेस करने की ठान ली है क्योंकि हमें अपनी फिल्म की शूटिंग एक शेड्यूल में पूरी करनी है. हम बता दें कि 'बोले चूड़ियां' की शूटिंग पहले की तरह ही समय पर होगी मगर अब एक नई हिरोइन के साथ हम शूट करेंगे.

गौरतलब है कि 'बोले चूड़ियां' बतौर निर्देशक शम्स सिद्दीक़ी की पहली फिल्म है और इसका निर्माण वुडपेकर मूवीज के बैनर तले राजेश भाटिया और किरण भाटिया कर रहे हैं. अब फिल्म की शूटिंग जून के अंत में शुरू होगी. मौनी रॉय के बाद फिल्म में किस हिरोइन को लिया जाएगा इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी.

बता दें कि मौनी ने हाल ही में करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और दिनेश विजन की फिल्म 'मेड इन चाइना' की शूटिंग पूरी की है, इसके अलावा वह गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म 'मुगल' भी साइन कर चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details