हैदराबाद :टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार संग शादी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस की शादी 27 जनवरी को गोवा में होने जा रही है. हालांकि मौनी ने अभी तक इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से साबित हो गया है कि मौनी शादी करने जा रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मौनी रॉय ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं. वह पैपराजी के सामने जमकर पोज दे रही हैं. वहीं पैपराजी ने उन्हें तुरंत शादी के लिए बधाई देना शुरु कर दिया. इस पर एक्ट्रेस मुस्कुराईं और पैपराजी को धन्यवाद कहा. इस बात से पुष्टि हो गई कि मौनी रॉय वाकई में शादी करने जा रही हैं.
बता दें, मौनी अपनी खूबसूरती से खूब चर्चा बटोरती हैं. एक्ट्रेस ने न्यू ईयर वेकेशन से भी अपनी बोल्ड तस्वीरें साझा की थीं. बीते साल ही एक्ट्रेस की शादी की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. मौनी इस महीने ही अपने बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार से विदेश में नहीं बल्कि गोवा में बीच वेडिंग करने जा रही हैं.
बताया जा रहा है कि गोवा में शादी के लिए होटल भी बुक कर लिए गये हैं और मेहमानों को भी न्योता जा चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहमानों को शादी के बारे में कुछ भी बोलने से मना किया गया है.