हैदराबाद : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय इस साल अपनी पहली होली पति सूरज नांबियार संग इन्जॉय कर रही हैं. इस खास मौके पर मौनी ने फैंस का दिल जीत लेने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक तस्वीर तो देखते ही उनके फैंस को भा रही हैं. मौनी और सूरज ने इस साल 27 जनवरी को मलयाली और बंगली रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. अब कपल शादी के बाद अपनी पहली होली इन्जॉय कर रहा है.
मौनी रॉय ने शादी के बाद अपनी पहली होली की तैयारी कर ली है और फैंस को भी शुभकामनाएं दे दी हैं. मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पति सूरज को होली की शुभकामनाएं देते हुए खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं. इनमें से एक तस्वीर में मौनी ने भारतीय संस्कार और परंपरा का सटीक उदाहण दिया है.
इस शानदार तस्वीर में मौनी रॉय पति सूरज के पैरों पर रंग लगाकर उनका आशीर्वाद ले होली की शुभकामनाएं दे रही हैं. मौनी की इस तस्वीर ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है और वह इसे देखते ही लाइक का बटन दबा रहे हैं.