मुंबईः आपसी संबंध बेहतर करने और न्यू जर्सी में इंडियन फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया(पीजीआई) ने न्यू जर्सी राज्य, चूज न्यू जर्सी, न्यू जर्सी मोशन पिक्चर्स और टेलीविजन कम्यूनिकेशन के साथ शुक्रवार को मुंबई में समझौता ज्ञापन(एमओयू) साइन किया.
बॉलीवुड ग्लोबल रियलिटी हैः न्यू जर्सी गवर्नर
प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने न्यू जर्सी में बॉलीवुज फिल्मों के प्रोडक्शन के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग(एमओयू) पर साइन किए हैं.
ओमओयू पर गिल्ड के प्रेजिडेंट सिद्धार्थ रॉय कपूर, न्यू जर्सी राज्य के गवर्नर फिलिप मर्फी, फर्स्ट लेडी टैमी मर्फी और फिल्म एंड टेलीविजन पीजीआई के सीईओ कुलमीत मक्कर की मौजूदगी में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर साइन हुए.
पढ़ें- राजस्थान सरकार टूरिज्म पैकेज के जरिए करेगी फिल्ममेकर्स को इम्प्रेस
इस मौके पर बात करते हुए मर्फी ने आईएएनएस से कहा, 'सबसे पहले यह बड़ा और बहुत महत्वपूर्ण एमओयू है जो हमने न्यू जर्सी और पीजीआई के बीच साइन किया है. बॉलीवुड ग्लोबल ब्रांड है, यह वैश्विक सच्चाई है और यह विचारों के आदान-प्रदान की ओर एक कदम है, साथ ही एक-दूसरे की मार्किट में भी शामिल होने का. हमारे पास भारी फिल्म बिजनस है.'