दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड ग्लोबल रियलिटी हैः न्यू जर्सी गवर्नर

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने न्यू जर्सी में बॉलीवुज फिल्मों के प्रोडक्शन के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग(एमओयू) पर साइन किए हैं.

pgi

By

Published : Sep 21, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:20 PM IST

मुंबईः आपसी संबंध बेहतर करने और न्यू जर्सी में इंडियन फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया(पीजीआई) ने न्यू जर्सी राज्य, चूज न्यू जर्सी, न्यू जर्सी मोशन पिक्चर्स और टेलीविजन कम्यूनिकेशन के साथ शुक्रवार को मुंबई में समझौता ज्ञापन(एमओयू) साइन किया.


ओमओयू पर गिल्ड के प्रेजिडेंट सिद्धार्थ रॉय कपूर, न्यू जर्सी राज्य के गवर्नर फिलिप मर्फी, फर्स्ट लेडी टैमी मर्फी और फिल्म एंड टेलीविजन पीजीआई के सीईओ कुलमीत मक्कर की मौजूदगी में मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर साइन हुए.

पढ़ें- राजस्थान सरकार टूरिज्म पैकेज के जरिए करेगी फिल्ममेकर्स को इम्प्रेस

इस मौके पर बात करते हुए मर्फी ने आईएएनएस से कहा, 'सबसे पहले यह बड़ा और बहुत महत्वपूर्ण एमओयू है जो हमने न्यू जर्सी और पीजीआई के बीच साइन किया है. बॉलीवुड ग्लोबल ब्रांड है, यह वैश्विक सच्चाई है और यह विचारों के आदान-प्रदान की ओर एक कदम है, साथ ही एक-दूसरे की मार्किट में भी शामिल होने का. हमारे पास भारी फिल्म बिजनस है.'

एमओयू में मुख्य रूप से ध्यान फिल्म प्रोडक्शन और प्रमोशन शेयर करने पर है. इसमें पीजीआई को न्यू जर्सी में फिल्म प्रोडक्शन संबंधी सभी तरह की मदद देने की भी बात है.
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details