दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मोतीचूर चकनाचूर' का नया गाना 'छोटी छोटी गल' रिलीज - छोटी छोटी गल रिलीज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आतिया शेट्टी स्टारर अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' का नया मेलोडियस सॉन्ग 'छोटी छोटी गल' सोशल मीडिया पर गुरूवार को रिलीज किया है.

motichoor chaknachoor new song choti choti gal release

By

Published : Oct 31, 2019, 6:11 PM IST

मुंबईः गुदगुदाने वाले ट्रेलर से दर्शकों को रिझाने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' के मेकर्स ने फिल्म का सॉलफुल ट्रैक 'छोटी छोटी गल' गुरूवार को रिलीज किया.

नया गाना आपके दिल के तार छेड़ जाएगा क्योंकि यह इमोशन्स और दिल टूटने के बारे में हैं.

गाने की शुरूआत नवाज द्वारा उनकी पत्नी आतिया से पूछते हुए होती है, 'क्या तुमने सिर्फ दुबई जाने के लिए शादी की है?'

पढ़ें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कार्डिफ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जीता बड़ा खिताब

वहीं दूसरे फ्रेम में 'सेक्रेड गेम्स' स्टार आतिया को मनाने की कोशिश कर रहे हैं जिनसे शायद वह प्यार कर बैठे हैं.

पति-पत्नी के रिश्ते में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाले इस मेलोडियस गाने को लिखा है कुमार ने और इसे गाया है अर्जुना हरजाई ने.

देबामित्रा बिसवाल द्वारा डायरेक्टेड और राजेश भाटिया द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details