चेन्नई : प्रसिद्ध पार्श्व गायक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित एस.पी. बालासुब्रमण्यम का पुलिस सम्मान के साथ शनिवार को उनके फार्महाउस में अंतिम संस्कार किया गया.
करीब साढ़े 12 बजे उन्हें दफनाया गया. उनके निधन के साथ ही संगीत का महान युग खत्म हो गया है. पांच दशकों की अवधि में 16 भाषाओं में 40 हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड करने वाले महान गायक का शुक्रवार दोपहर को एमजीएम हेल्थकेयर में निधन हो गया था.
इससे पहले सैकड़ों लोग फार्म हाउस में गायक को श्रद्धांजलि देने लंबी कतारों में खड़े थे. जिनमें फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्तियां भी शामिल थीं.
गायक के परिवार ने अंतिम संस्कार किया. शुक्रवार शाम को ही उनके पार्थिव शरीर को फार्महाउस ले जाया गया था.