मुंबईः जहां ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स को अपने बच्चों को जिंदगी के सबक सिखाने के लिए भरपूर वक्त नहीं मिलता, अक्षय कुमार को अपनी बेटी नितारा को एक बूढ़े दंपत्ति से दयालुता का भाव सिखाने का बिलकुल सही मौका मिला.
अक्षय कुमार की बेटी के लिए मॉर्निंग वॉक बना जिंदगी का सबक! - नितारा ने मॉर्निंग वॉक पर सीखा दयालुता का सबक
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने मॉर्निंग वॉक के जरिए अपनी नन्हीं परी नितारा को खास अंदाज में जिंदगी का सबक सिखाया.
morning walk turned into life lesson for akshay kumar's daughter
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी बेटी को सुबह की सैर पर ले गए, जहां उन्होंने बूढ़े दंपत्ति से सिर्फ स्वादिष्ट गुड़-रोटी से उनका स्वागत करने के लिए पानी मांगा.
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस दया भावना को शेयर करते हुए लिखा, 'बेटी के लिए आज का मॉर्निंग वॉक जिंदगी का सबक बन गया. हम बूढ़े दंपत्ति के घर पानी के लिए गए और उन्होंने हमें स्वादिष्ट गुड़-रोटी खिलाया. सचमें, दयालु बनने में कुछ नहीं लगता लेकिन बहुत मायने रखता है!'
पढ़ें- अक्षय के हमशक्ल ने इस अंदाज में की एक्टर की तारीफ
अभिनेता के एक्टिंग फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई है जो कि 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है.इसके अलावा अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्मों 'लक्ष्मी बॉम्ब' और 'सूर्यवंशी' में रणवीर सिंह, अजय देवगन और कटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं.कॉप-थ्रिलर 'सूर्यवंशी' 27 मार्च, 2020 को रिलीज होने वाली है तो 'लक्ष्मी बॉम्ब' 5 जून, 2020 को रिलीज होगी.