मुंबई : दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का कहना है कि हैशटैगप्लांटफॉरएसएसआर के हिस्से के तौर पर दुनियाभर में एक लाख से अधिक पौधे लगाए गए.
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें लोगों को पौधरोपण करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "दुनियाभर में 1 लाख से अधिक पौधे रोपे गए. इसे सफल बनाने के लिए हैशटैगप्लांट्स4एसएसआर का शुक्रिया."
श्वेता ने शनिवार को दिवंगत अभिनेता के प्रशंसकों को अभियान के बारे में याद दिलाया था.
उन्होंने ट्वीट किया, "और हमारे कल के अभियान हैशटैगप्लांट4एसएसआर को न भूलें. हमारे प्यारे सुशांत के लिए आप लोगों को पौधे लगाते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकती. अपने स्टार के सपनों को पूरा करके उन्हें याद करने का एक अद्भुत व बेहतरीन रचनात्मक तरीका."
सुशांत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर पर मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने शुरुआत में कहा था कि यह आत्महत्या का मामला है. मुख्य आरोपी और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शौविक फिलहाल मामले में जांच के दौरान गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इस मौत की जांच सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है.