मुंबई : मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर ने उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है, जिसमें उन्हें गोल्ड डिगर (पैसे की लालच में किसी अमीर आदमी से संबंध रखने वाली महिला) कहा जा रहा है.
मोनाली ने साल 2017 में स्विटजरलैंड के रहने वाले माइक रिचर से शादी कर ली. हालांकि उन्होंने अपनी शादी का सार्वजनिक खुलासा पिछले महीने ही किया. गायिका के पति माइक पेशे से एक बिजनेसमैन हैं, उनका रेस्टोरेंट का व्यवसाय है.
ट्रोल्स का जवाब देते हुए मोनाली ने इंस्टाग्राम पर अपने रिंग सेरेमनी के एक बुमरैंग वीडियो को भी साझा किया.
उन्होंने लिखा, "लगभग तीन साल पहले इन दो पागल लोगों ने (मार्क और मैं) खूब सारे ड्रामे और सिर्फ प्यार के साथ अपरंपरागत ढंग से शादी की..इसमें दिखावा करने जैसा कुछ भी नहीं था..यह हम दोनों के लिए एक बेहद वास्तविक और साधारण सा जश्न था..जिसने मुझे कृतार्थ महसूस कराया."