मुंबईः फिल्म निर्माता मोहित सूरी ने अब कंफर्म कर दिया है कि वह अपनी हिट रोमांटिक-एक्शन फिल्म 'मलंग' के सीक्वल पर काम कर रहे हैं, इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी साझा की.
39 वर्षीय निर्देशक ने बताया कि 'मलंग 2' पर काम चालू है, साथ ही आगामी फिल्म की स्क्रिप्ट की एक झलक भी ट्विटर पर पोस्ट की.
पोस्ट में निर्माता ने हॉलीवुड के लेजेंड निर्देशक अल्फ्रेड हिचकॉक की मशहूर कहावत का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने लिखा, 'एक महान फिल्म बनाने के लिए आपको 3 चीजों की जरूरत हैः स्क्रिप्ट, स्क्रिप्ट और स्क्रिप्ट - अल्फ्रेड हिचकॉक #मलंग #फर्स्टड्राफ्ट #मलंग2.'