दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बेसहारा जानवरों का सहारा बने मोहित चौहान, दूसरों से भी की अपील - mohit chauhan feeding dogs

लॉकडाउन के कारण इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी भूख से परेशान हैं, ऐसे में प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान बेसहारा जानवरों का सहारा बन रहे हैं. मोहित चौहान इन दिनों दिल्ली में हैं और अपने आसपास के एरिया में बेसहारा जानवरों को खाना खिला रहे हैं.

Mohit chauhan feeding stray dogs in lockdown
बेसहारा जानवरों का सहारा बने मोहित चौहान, दूसरों से भी की अपील

By

Published : Apr 7, 2020, 6:07 PM IST

शिमला : वैश्विक बीमारी बन चुके कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी दुनिया में कदम उठाए जा रहे हैं. यह बीमारी दिन प्रतिदिन और गंभीर चुनौती बनती जा रही है. यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा दिया है. इस वायरस से दुनिया भर में मौत का आंकड़ा 70 हजार से अधिक हो गया है. वहीं, संक्रमितों की संख्या 13 लाख से ज्यादा.

भारत में भी यह बीमारी अपने पैर पसार रही है. स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में संक्रमितों की संख्या चार हजार के पार हो गई है. वहीं, मौत का आंकड़ा 100 से ज्यादा हो गया है. इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन कर रखा है.

एक तरफ जैसे-जैसे यह बीमारी और गंभीर होती जा रही है वैसे-वैसे आम लोगों से लेकर जानवरों तक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. लॉकडाउन के दौरान अगर सबसे बड़ी समस्या सामने आई है तो वो है खाने का संकट.

कोरोना वायरस के संक्रमण ने ऑटो, रिक्शा समेत दिहाड़ी पर काम करने वालों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा कर दिया है. आदमी तो आदमी लॉकडाउन के दौरान गली-मोहल्लों में रहने वाले कुत्तों, शहर में मौजूद बंदर और पक्षियों के लिए भी खाने का संकट खड़ा हो गया है.

ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं और लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सभी लोग अपने स्तर पर कोई ना कोई मदद जरूर कर रहे हैं. बॉलीवुड की हस्तियों से लेकर आम आदमी तक कई ऐसे लोग हैं जो जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रहे हैं.

लॉकडाउन के कारण इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी भूख से परेशान हैं, ऐसे में प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान बेसहारा जानवरों का सहारा बन रहे हैं. मोहित चौहान इन दिनों दिल्ली में हैं और अपने आसपास के एरिया में बेसहारा जानवरों को खाना खिला रहे हैं.

मोहित पिछले 12 दिनों से लगातार बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रहे हैं. सिंगर एनिमल लवर हैं और वह हर रोज घर से निकलकर इन बेजुबान जानवरों को खाना खिलाते हैं. चौहान इस बारे में अपने ट्विटर पर अपने फैंस को अपडेट करते रहते हैं. वह ट्वीट कर अपने फैंस को भी बेजुबानों को खाना खिलाने की अपील करते रहते हैं.

पढ़ें- ऋतिक ने शतरंज के माध्यम से समझाया, कोरोना से सावधान रहने के तरीके

लॉकडाउन होने के बाद मोहित चौहान ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी एक ट्वीट के माध्यम से स्ट्रीट डॉग्स, गाय, बिल्लियों और अन्य बेजुबान जानवरों को खाना मुहैया करवाने का अनुरोध किया है. मौहित ने ट्वीट में लिखा कि बेजुबान जानवर जिंदा रहने के लिए हम लोगों पर निर्भर हैं, दुकानें, बाजार सब बंद होने से उनको खाना नहीं मिल पा रहा, इसलिए हमारा यह कर्त्वय है कि हम उनकी मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details