मुंबई: गायक मोहन कान्नन ने हाल ही में कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'पंगा' का गाना 'वही है रास्ते' को असीस कौर के साथ मिलकर गाया है. उनका कहना है कि शंकर-एहसान-लॉय जैसे कंपोजर्स और जावेद अख्तर जैसे गीतकार ने उनके अंदर के बेस्ट सिंगर को बाहर लाने में मदद की है.
गायक ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं जब भी सुनता हूं कि मुझे शंकर-एहसान-लॉय की कंपोजिशन के लिए गाना गाना है, तो मुझे लगता है कि वे शंकर की आवाज को क्यों बदलना चाह रहे हैं? मैंने यही बात 'लंदन ड्रीम्स' का गाना 'खानाबदोश' की रिकॉर्डिग के वक्त शंकर से भी कही थी. वह पहला गाना था, जिसे मैंने सालों पहले उनके लिए गाया था. उनका रिएक्शन ऐसा था कि उन्होंने मेरी ओर कठोर नजरों से देखा और कहा 'ओके, अब गाना गाओ'.'
पढ़ें- 'सत्यमेव जयते 2' में जॉन अब्राहम निभाएंगे ट्रिपल रोल?