मुंबई : बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय पर बलात्कार,चीटिंग और जबरन अबॉर्शन कराने के मामले में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
एफआईआर दर्ज कराने वाली पीड़िता एक मॉडल है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय के साथ वह 2015 से रिलेशनशिप में थीं. महाक्षय ने इस दौरान उनसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए.
ओशिवारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामला 15 तारीख को दर्ज किया गया.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि साल 2015 में महाक्षय ने उन्हें घर बुलाया था. उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक में नशीली दवा दी थी. इसके बाद महाक्षय ने बिना उनकी मर्जी के उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में महाक्षय उन्हें शादी करने का झांसा देता रहा. इस तरह उन्हें झांसा देकर कई बार रेप किया.