दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मिथुन के पिता का मुंबई में निधन, बेंगलूरु में फंसे हैं एक्टर - मिथुन

मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती के निधन की खबर आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु किडनी फेलियर के कारण हुई है. वहीं इस बीच खबरें यह भी हैं कि मिथुन चक्रवर्ती बेंगलुरु में फंसे हुए हैं.

Mithun chakraborty, Mithun chakraborty father basantakumar chakraborty passes away, मिथुन, मिथुन के पिता का मुंबई में निधन
मिथुन के पिता का मुंबई में निधन, बेंगलूरु में फंसे हैं एक्टर

By

Published : Apr 22, 2020, 6:32 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती के निधन की खबरें आ रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि लंबी बीमारी से जूझ रहे बसंत कुमार चक्रवर्ती ने मंगलवार के दिन मुंबई में आखिरी सांस ली है.

उनकी उम्र 95 साल थी और इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि उनकी मृत्यु किडनी फेलियर के कारण हुई है. वहीं इस बीच खबरें यह भी हैं कि मिथुन चक्रवर्ती बेंगलुरु में फंसे हुए हैं. वह मुंबई पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि मिथुन बेंगलुरु में किसी शूट के सिलसिले में गए थे.

मिथुन ने खुद इस खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन हाल ही में एक लीडिंग पोर्टल के एक रिपोर्ट में मिथुन चक्रवर्ती के पिता के निधन की खबर दी है. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि उनका निधन 21 अप्रैल को मुंबई में हुआ. जहां एक तरफ मिथुन के बेंगलुरु में फंसे होने की खबर है, वहीं दूसरी तरफ इस रिपोर्ट के मुताबिक मिथुन के बेटे मिमोह मुंबई में ही हैं.

इसके अलावा एक जानी-मानी बांग्ला एक्ट्रेस रितुपर्णा सेन गुप्ता के ट्वीट को लेकर भी चर्चा हो रही है. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पोस्ट पर लिखा, 'मिथुन दा आपके पिता के निधन के अचानक निधन पर मेरी श्रद्धांजलि. हिम्मत रखिए और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details