दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ईटीवी भारत से 'मिशन मंगल' फेम सेजल गुप्ता की खास मुलाकात - क्या हाल है मिस्टर पांचाल

स्टार भारत के शो 'क्या हाल है मिस्टर पांचाल' और अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' की बाल कलाकार सेजल गुप्ता से ईटीवी भारत की खास मुलाकात.

ईटीवी भारत से 'मिशन मंगल' फेम सेजल गुप्ता की खास मुलाकात

By

Published : Sep 21, 2019, 3:58 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:35 AM IST

पंचकूला: बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक के कई ऐसे बाल कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से कई लोगों का दिल जीता है. छोटे पर्दे पर ही नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी बाल कलाकार सेजल गुप्ता, जिन्होंने अपनी काबिलियत से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है.



हाल ही, पंचकूला में ईटीवी भारत से सेजल गुप्ता की मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने अपने सफर से जुड़ी कई जानकारियां साझा की. सेजल ने फिल्म 'मिशन मंगल' में काम को लेकर कहा- 'मेरा ड्रीम था कि मैं बॉलीवुड में काम करू. इस फिल्म में काम करने के बाद मैं बेहद खुश हूं. वहीं सेट पर अक्षय सर हमेशा मेरा साथ देते थे. वह बहुत अच्छे हैं.'



ईटीवी भारत से सेजल ने अपने शो 'क्या हाल है मिस्टर पांचाल' में सेलेक्ट होने के बारे में कहा-'मुझे एक एड शो के जरिए सेलेक्ट किया गया था, जिसके बाद मेरा ऑडिशन लिया गया फिर मैं सेलेक्ट हुई.' सेजल का कहना है कि वह आगे चल के मिस वर्ल्ड बनना चाहती हैं.

ईटीवी भारत से 'मिशन मंगल' फेम सेजल गुप्ता की खास मुलाकात



सेजल को एक्टिंग करने का बहुत शौक है. उसका कहना है कि वह बड़ी होकर सुष्मिता सेन की तरह मिस वर्ल्ड बनना चाहती हैं. सेजल का कहना है कि अगर उन्हें कोई अच्छी स्क्रिप्ट ऑफर होती है तो वह फिल्मों में भी काम करेंगी. सेजल ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनकी मां ने भी बराबर संघर्ष किया है. उन्हीं की बदौलत उसे इस सीरियल में काम मिला है.



आपको बता दें कि सेजल गुप्ता स्टार भारत के शो 'क्या हाल है मिस्टर पांचाल' में बाल कलाकार के रुप में काम कर चुकी हैं. वहीं हाल ही में अक्षय कुमार की रिलीज फिल्म 'मिशन मंगल' में भी वह नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वह आने वाली वेब सीरीज में भी नजर आएगी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details