मुंबई: 15 अगस्त के मौके पर अक्षय की 'मिशन मंगल' और जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. दोनों फिल्मों का फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है.
'मिशन मंगल' और 'बाटला हाउस' ने बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार ओपनिंग - sonakshi sinha
अक्षय की फिल्म 'मिशन मंगल' और जॉन की 'बाटला हाउस' 15 अगस्त को रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर दोनों ने अच्छी ओपनिंग की. 'मिशन मंगल' ने 29.16 करोड़ और 'बाटला हाउस' ने लगभग 15 करोड़ की कमाई की.
बात करें, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, निथ्या मेनन स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' की तो इसने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई कर सभी का दिल जीता है. तरन आदर्श के मुताबिक अक्षय कुमार की यह फिल्म15 अगस्त पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गयी है. जिसने पहले दिन 29.16 करोड़ की कमाई की है.
तो वहीं जॉन की 'बाटला हाउस' को दर्शकों से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है, लेकिन फिर भी 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने का फायदा बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर फिल्म को हुआ है. फिल्म ने पहले दिन 13 से 15 करोड़ की कमाई की है. 'बाटला हाउस' फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक पुलिसमैन का रोल निभाया है, जिसका नाम संजय कुमार है. इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है.