मुंबईः बम्पर ओपनिंग के साथ शुरू हुई अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' बॉक्स-ऑफिस पर अपने आंकड़ें बढ़ाते हुए चली जा रही है. फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म ने वीकेंड तक 97.56 करोड़ कमा लिए है.
'मिशन मंगल' भरने जा रही है 100 करोड़ की उड़ान! - mission mangal box office collection
भारत के इंडियन स्पेस मार्स मिशन पर आधारित अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' बॉक्स-ऑफिस पर अपनी ग्रैंड ओपनिंग के बाद वीकेंड आते-आते 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है.
फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन करीब 40 करोड़ रूपये कमाए और शनिवार तक बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में 70.02 करोड़ जमा कर लिए थे और संडे को 27.54 करोड़ कमाते हुए 97.56 करोड़ का ग्रैंड टोटल हासिल कर लिया.
पढ़ें- 'मिशन मंगल' से निथ्या मेनन कर रही बॉलीवुड में डेब्यू, सेट पर बेहद डरी हुई थी निथ्या
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने 'मिशन मंगल' का वीकेंड रिपोर्ट अपने टवीट पर पोस्ट की है. फिल्म 'मिशन मंगल' वैसे तो जॉन की 'बाटला हाउस' के साथ बहुत बड़े बॉक्स-ऑफिस कलैश के साथ शुरू हुई थी. मगर अक्षय की 'मिशन मंगल' बॉक्स-ऑफिस पर उड़ान भरने में पूरी तरह कामयाब रही है. रिलीज के महज 4 दिन में फिल्म 100 करोड़ के करीब कमा चुकी है.