दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मिशन मंगल' बॉक्स ऑफिस पर अर्धशतक के करीब! - vidya balan

15 अगस्त को भारी बॉक्स ऑफिस क्लैश के बावजूद फिल्म 'मिशन मंगल' डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन अर्धशतक लगाने के करीब है. जानिए फिल्म का कुल कलेक्शन.

mm

By

Published : Aug 17, 2019, 11:19 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:44 AM IST

मुंबईः फिल्म 'मिशन मंगल' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कमाए 17.28 करोड़. शुक्रवार को 17.28 करोड़ की कमाई के साथ डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 46.44 करोड़ का बिजनेस किया है.

बॉक्स ऑफिस पर अपने अर्धशतक से दूर फिल्म 'मिशन मंगल', जॉन स्टारर 'बाटला हाउस' के साथ 15 अगस्त को रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इतने बड़े क्लैश के बावजूद फिल्म ने गुरूवार को 29.16 करोड़ की ग्रैंड ऑपनिंग की.

पढ़ें- Public Review: 'मिशन मंगल' देख कुछ ऐसी रही दर्शकों की प्रतिक्रिया

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देते हुए टवीट किया, "#मिशन मंगल दूसरे दिन भी नहीं रुकी (बड़ी छुट्टी के बाद वर्किंग डे)... मल्टीप्लेक्सेस खचाखच भरे हुए हैं, बिजनेस चल रहा है... डे 3 और डे 4 भी भारी होगा... वीकेंड पर टोटल 85+ करोड़ पर नजर है... गुरूवार 29.16 करोड़, शुक्रवार 17.28 करोड़. टोटल 46.44 करोड़ रूपये. इंडिया बिजनेस."

फिल्म 'मिशन मंगल' में लीड रोल में हैं अक्षय कुमार. उनके अलावा शरमन जोशी, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन और कृति कुल्हाड़ी भी अहम रोल्स में हैं.
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details