दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : दो पूर्व मिस वर्ल्ड के साथ मिलकर जागरूकता फैलाएंगी मानुषी - manushi chillar come together to raise coronavirus awareness

मानुषी छिल्लर सहित दो पूर्व मिस वर्ल्ड आज इंस्टाग्राम पर एक साथ कोविड-19 को लेकर जागरूकता बढ़ाने और संक्रमण को रोकने के लिए चर्चा करेंगी. मानुषी ने कहा ऐसे समय में हम एक साथ हैं.

manushi chillar, manushi chillar come together to raise coronavirus awareness, मानुषी छिल्लर, मानुषी के साथ दो पूर्व मिस वर्ल्ड इस महामारी के प्रति एक साथ बढ़ाएंगी जागरूकता
कोविड-19 : मानुषी के साथ दो पूर्व मिस वर्ल्ड एक साथ फैलाएंगी जागरूकता

By

Published : Apr 15, 2020, 3:11 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इस महामारी पर जागरूकता बढ़ाने के लिए और धीरे-धीरे बढ़ रहे संक्रमण के कलंक से लड़ाई के बारे में चर्चा करने केलिए तीन पूर्व मिस वर्ल्ड एक साथ आ रही हैं.

जिनमें भारत की मानुषी छिल्लर (मिस वर्ल्ड 2017), प्यूर्टो रिको की स्टेफ़नी डेल वैले, (मिस वर्ल्ड 2016) और मेक्सिकोकी वैनेसा पोंस (मिस वर्ल्ड 2018) शामिल हैं.

इस बारे में चर्चा चलने पर मानुषी कहती हैं, ''ऐसे समय में, हममें से प्रत्येक जो भी हमारे संबंधित देशों और समुदायों में कोविड-19 के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर सकता है, वह वायरस के ट्रैक को रोकने के लिए कुंजी होगी. मैं लोगों को बताना चाहती थी कि हम एक साथ हैं और भारत में जो हो रहा है वह दुनिया के बाकी हिस्सों में भी हो रहा है.”

आज इंस्टाग्राम पर होने जा रही इस संगत के दौरान एक साथ तीन खूबसूरत सुंदरियां होंगी. यह तीनों सामाजिक मुद्दों के बारे में काफी मुखर रही हैं और शिक्षा, मासिक धर्म, स्वच्छता, भेदभाव, जातिवाद आदि को लेकर अपनी क्षमता के अनुसार काम करती हैं.

महामारी से लड़ने के लिए दुनिया को एकजुट करने की आवश्यकता के बारे में बताते हुए मानुषी कहती हैं, ''हम जिस कष्ट में भारत के लोगों को देख रहे हैं, वैसी ही हालत दुनिया के हर देश में है. मैं और मैक्सिको और प्यूर्टोरिको मेरी सहेलियां उसी पर बात करेंगी. हम एक दुनिया हैं और हम सामूहिक रूप से लड़ सकते हैं और ठीक हो सकते हैं. इस प्रयास का इरादा यही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details