दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इस दिन आएगा मिर्जापुर 2, पंकज त्रिपाठी ने यूं दिया हिंट - करण आयुष्मान

पंकज त्रिपाठी ने सभी को मिर्जापुर के एक साल पूरे होने पर बधाई दी है. वहीं, एक हिंट भी दिया.

mirzapur web series completes 1 year pankaj tripathi second season release 2020

By

Published : Nov 16, 2019, 9:24 PM IST

मुंबई : एक्टर पंकज त्रिपाठी की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर साल 2018 में रिलीज हुई थी. सीरीज अपने कंटेंट की वजह से काफी सुर्खियों में रही थी. इस वेब सीरीज को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था. शनिवार को मिर्जापुर ने रिलीज के एक साल पूरे कर लिए हैं.



इस मौके पर फिल्म की कास्ट में शामिल एक्टर पंकज त्रिपाठी ने एक टीजर के जरिए सभी को मिर्जापुर के एक साल पूरे होने पर बधाई दी है. इसी के साथ वेब सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर हिंट भी दे दिया है. पंकज, वीडियो की शुरुआत में कहते हैं कि जो आया है वो जाएगा भी, बस मर्जी हमारी होगी.

मिर्जापुर के चाहनेवालों, सालगिरह मुबारक हो. वीडियो के अंत में लिखा आता है कि नया सीजन 2020 में आने जा रहा है. पंकज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हम बनाएंगे इंस्टाग्राम को मिर्जापुर. बता दें कि पंकज त्रिपाठी इस वेब सीरीज में निगेटिव शेड में नजर आए थे. मगर टीजर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार पंकज त्रिपाठी और भी खतरनाक रोल में नजर आएंगे.

सीरीज के पहले पार्ट में भरपूर एक्शन दिखाया गया था. साथ ही लोगों को मिर्जापुर की कहानी भी काफी पसंद आई थी. तभी से प्रशंसक इसके नए सीजन के आने का इंतजार कर रहे हैं. मिर्जापुर के फैन्स के लिए सीरीज की सालगिरह के मौके पर इससे बढ़िया खबर भला और क्या हो सकती है.



फिल्म का पहला सीजन 16 नवंबर, 2018 को जारी किया गया था. हालांकि इस बात की जानकारी अभी नहीं दी गई है कि सीरीज का दूसरा पार्ट 2020 में किस दिन रिलीज किया जाएगा. वेब सीरीज की बात करें तो इसका निर्देशन करण आयुष्मान और गुरमीत सिंह ने किया था. ये वेब सीरीज एक क्राइम थ्रिलर थी. इसमें पंकज त्रिपाठी के अलावा अली फजल, दिव्येंदू, विक्रांत मेस्सी, कुलभूषण खरबंदा, रसिका दुग्गल, श्रिया पिलगांवकर और श्वेता त्रिपाठी शामिल थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details