दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मीरा ने शाहिद के साथ साझा की तस्वीर, कहा-'रोज तुम्हारे प्यार में और ज्यादा पड़ती हूं' - mira rajput

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे लविंग कपल में से एक हैं. यह कपल आज अपनी शादी की 5वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन पर मीरा ने शाहिद के लिए एक खास नोट लिखा है, जिसके साथ उन्होंने अपने पति को एक मज़ेदार चेतावनी भी दी है.

mira to shahid, i fall in love with you more every day
Courtesy : Social Media

By

Published : Jul 7, 2020, 7:45 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ियों में से एक है.

आज इस क्यूट कपल की मैरिज एनिवर्सरी है. शाहिद और मीरा की ये 5वीं सालगिरह है. दोनों की शादी 7 जुलाई, 2015 को हुई थी.

Courtesy : Social Media

ऐसे में शाहिद की पत्नी मीरा ने मंगलवार के दिन शादी की पांचवीं सालगिरह पर पति के लिए एक नोट लिखा.

मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहिद और अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों खुलकर हंसते नज़र आ रहे हैं. इस फोटो से ही साफ समझ आ रहा है कि मीरा और शाहिद एक दूसरे के साथ कितने खुश हैं.

फोटो शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, '5 साल, 4 सोल, 3 घर, 2 बच्चे और खूबसूरत परिवार. आपके अलावा, मैं इस रास्ते पर जिसे जिंदगी कहा जाता है किसी और एक साथ नहीं होना चाहूंगी माई लव. मुझे हर दिन आपसे और ज्याद प्यार होता जा रहा है. मैं इस दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की हूं. हर चीज़ के लिए शुक्रिया. मेरी ताकत बनने के लिए, हाथ में हाथ मिलाकर हमेशा साथ चलने के लिए, आई लव यू. आप मुझे ऐसे हंसाते हो जैसे कोई नहीं हंसा सकता है. हां बस ये मत भूलना कि पत्नी हमेशा सही होती है, और वो गोल्डन वर्ड्स हमेशा रखना, 'आई एम सॉरी'.

Courtesy : Social Media

पढ़ें : वरुण के इंटाग्राम पर हुए 30 मिलियन फॉलोअर्स, वीडियो शेयर कर मनाया जश्न

बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के दो बच्चे हैं. दोनों की बड़ी बेटी मिशा और बेटा जैन है. शाहिद से ज्यादा उनकी पत्नी मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन मीरा सोशल मीडिया पर अपनी और फैमिली की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details