हैदराबाद :शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद लाइमलाइट में बनी रहती हैं. मीरा सोशल मीडिया पर आए दिन एक्टिव रहती हैं. शाहिद और मीरा की जोड़ी को सोशल मीडिया पर ढेर सारा प्यार मिलता है. मीरा अपने ड्रेसिंग स्टाइल से भी सुर्खियां बंटोरती हैं. अब मीरा ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों को याद कर पति शाहिद कपूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर एक अंग्रेजी पोर्टल की खबर के मुताबिक, एक इंटरव्यू में मीरा राजपूत ने अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों पर खुलकर बात की है. इंटरव्यू के दौरान जब मीरा से शाहिद की डेब्यू फिल्म 'इश्क-विश्क' से जुड़े किस्से पर सवाल किया तो मीरा ने खुलासा किया कि जब शाहिद कपूर की डेब्यू फिल्म 'इश्क विश्क' रिलीज हुई थी तब वह मात्र 7 साल की थीं. इतना ही नहीं मीरा ने बताया कि शाहिद पर उनकी एक फ्रेंड का भी क्रश था.
मीरा ने बताया, 'मुझे लगता है कि 'इश्क-विश्क' को तकरीबन 20 साल हो गये होंगे, मैं उस वक्त सात साल की थी, मैं स्कूल जाती थी, मुझे पूरी तरह याद नहीं है कि जब 'इश्क-विश्क' रिलीज हुई थी तो मैं कहां थी, लेकिन मुझे इस चॉकलेट बॉय का चेहरा याद था'.
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर जब मीरा से पूछा गया कि क्या शाहिद पर कभी उनका क्रश रहा है तो इस पर मीरा ने खुलासा किया कि उनकी दोस्त का शाहिद पर क्रश था. मीरा ने कहा, 'जब मैंने अपनी दोस्त को बताया कि मेरी शादी शाहिद कपूर से होने जा रही है तो वह शॉक्ड हो गई, हालांकि मेरी दोस्त शाहिद पर पूरी तरह से फिदा थी, जब उसने मेरी शादी की बात सुनी तो वह गुस्सा नहीं हुई, क्योंकि वह जानती थी कि मेरे मन में शाहिद कपूर को लेकर कुछ भी नहीं था, लेकिन उसने मुझसे कहा कि क्या तुम्हे पता है कि स्कूल टाइम में मैं शाहिद पर मरती थी, क्योंकि हम सब कॉलेज फ्रेंड थे, यह हमारे लिए बहुत फनी था, हम आज भी हंसते हैं, मैं उससे कल ही मिली थी, मैं, शाहिद, मेरी दोस्त और उसका पति हम सब साथ थे, बहुत फन किया.'
मीरा से जब पूछा गया कि क्या कभी उनका शाहिद पर क्रश नहीं रहा. इस पर मीरा ने बताया कि उन्होंने शाहिद की पुरानी सभी फिल्में देखी. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है, मैं शाहिद की पुरानी फिल्मों को देख इन्जॉय करने लगी थी, मुझे उनकी फिल्म 'चुप-चुप के' सबसे अच्छी लगी,. मुझे नहीं पता कि वह इससे क्यों छिपते रहते हैं, लेकिन मुझे वह फिल्म पसंद है'.
ये भी पढे़ं : दिल्ली में प्रदूषण देख चिंतित हुईं मीरा राजपूत, बोलीं- ये मेरा घर नहीं हो सकता