लखनऊ: फिल्म निर्माता मीरा नायर ने 'अ सूटेबल बॉय' अभिनेत्री सदफ जाफर की रिहाई के लिए मांग की है, जिन्हें लखनऊ में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में भाग लेने पर गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें: 'अ सूटेबल बॉय' फर्स्ट लुक आउट, तब्बू संग रोमांस करते नजर आए ईशान खट्टर
नायर ने रविवार को ट्वीट किया, 'यह अब हमारा भारत है...भयावह: हमारी 'अ सूटेबल बॉय' अभिनेत्री, सदफ जाफर, लखनऊ में शांतिपूर्ण विरोध करते हुए जेल गईं. उनकी रिहाई की मांग में मेरा साथ दें.' एक रिपोर्ट के अनुसार सदफ की भतीजी ने कहा, 'उन्हें अब लखनऊ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है.'
मीरा नायर ने 7 सितंबर को लखनऊ में विक्रम सेठ के उपन्यास 'अ सूटेबल बॉय' के स्क्रीन रूपांतरण के लिए शूटिंग शुरू की. फिल्म में तब्बू, ईशान खट्टर और नवोदित अभिनेत्री तान्या मानिकतला अहम भूमिका में हैं.