दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मीरा नायर ने 'अ सूटेबल बॉय' अभिनेत्री सदफ जाफर की रिहाई के लिए उठाई आवाज - Mira Nair tweet

फिल्म निर्माता मीरा नायर ने 'अ सूटेबल बॉय' अभिनेत्री सदफ जाफर की रिहाई की मांग की है. जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

Mira Nair, Mira Nair news, Mira Nair  tweet, Mira Nair demands release of arrested 'A Suitable Boy' actress
Courtesy: IANS

By

Published : Dec 22, 2019, 11:06 PM IST

लखनऊ: फिल्म निर्माता मीरा नायर ने 'अ सूटेबल बॉय' अभिनेत्री सदफ जाफर की रिहाई के लिए मांग की है, जिन्हें लखनऊ में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में भाग लेने पर गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें: 'अ सूटेबल बॉय' फर्स्ट लुक आउट, तब्बू संग रोमांस करते नजर आए ईशान खट्टर

नायर ने रविवार को ट्वीट किया, 'यह अब हमारा भारत है...भयावह: हमारी 'अ सूटेबल बॉय' अभिनेत्री, सदफ जाफर, लखनऊ में शांतिपूर्ण विरोध करते हुए जेल गईं. उनकी रिहाई की मांग में मेरा साथ दें.' एक रिपोर्ट के अनुसार सदफ की भतीजी ने कहा, 'उन्हें अब लखनऊ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है.'

मीरा नायर ने 7 सितंबर को लखनऊ में विक्रम सेठ के उपन्यास 'अ सूटेबल बॉय' के स्क्रीन रूपांतरण के लिए शूटिंग शुरू की. फिल्म में तब्बू, ईशान खट्टर और नवोदित अभिनेत्री तान्या मानिकतला अहम भूमिका में हैं.

जिसका पहला लुक जारी हो गया है. जिसमें ईशान अपने से उम्र में कई साल बड़ी तब्बू संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों को एक झूले पर काफी रोमांटिक पोज में बैठे देखा जा सकता है.

जब यह पोस्टर रिलीज किया गया था तो, इस पर ईशान के फैंस के अलावा कई सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी थी. फोटो पर आयुष्मान खुराना, तारा सुतारिया, करण जौहर और मीरा राजपूत समेत कई सितारों ने कमेंट किया था.

बता दें कि मीरा नायर के आने वाले इस प्रोजेक्ट में ईशान 'मान कपूर' का रोल निभा रहे हैं. यह किरदार अपने राजनेता पिता 'महेश कपूर' से मोहब्बत के लिए बगावत कर देता है. पिता के किरदार में राम कपूर नजर आएंगे. वहीं, 'मान कपूर' को जिस लड़की से मोहब्बत होती है, वह वेश्या 'सईदा बाई' है. 'सईदा' का किरदार तब्बू निभा रही हैं .

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details